Menu
blogid : 19936 postid : 952746

थरूर ने कुरेदा गुलामी का ज़ख्म!

Mithilesh's Pen
Mithilesh's Pen
  • 361 Posts
  • 113 Comments

तरफ ब्रिटेन के लिए नफरत तो अपने शहीदों के प्रति करुणा का भाव उत्पन्न हो जाता है. इस मुद्दे पर थरूर का वक्तव्य रोने-धोने और इमोशनल होने के बजाय तार्किक ज्यादा है, मसलन 18वीं शताब्दी की शुरुआत में विश्व अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 23 फ़ीसदी थी, जो कि पूरे यूरोप की हिस्सेदारी से अधिक थी. लेकिन जब ब्रितानी भारत छोड़कर गए तो यह घटकर चार फ़ीसदी से भी कम रह गई थी. थरूर आगे तर्क देते हैं कि ब्रिटेन का औद्योगिकरण भारत के उद्योगों को मिटाकर ही संभव हुआ. भारतीय कपड़ा उद्योग कोे तबाह कर दिया गया, तो दूसरी ओर ब्रिटेन में जो उद्योग लगाए गए, उनमें भारत का कच्चा माल इस्तेमाल हुआ और जब माल तैयार हो जाता, उसे भारत और दुनिया के अन्य औपनिवेशिक देशों को निर्यात कर दिया जाता था. अपने वक्तव्य में भारतीय उद्योगों के नाश होने को लेकर थरूर ने बंगाल के बुनकरों का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है. थरूर के वक्तव्य का सबसे मार्मिक हिस्सा भारतीयों के शोषण का वह आंकड़ा है, जिसके अनुसार ब्रितानियों ने बहुत ही बेरहमी से भारत का शोषण किया. डेढ़ करोड़ से दो करोड़ 90 लाख भारतीयों की भूख की वजह से मौत हो गई. अकेले बंगाल में 1943 में पड़े अकाल में क़रीब 40 लाख लोगों की मौत हुई. तब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने जानबूझकर खाद्यान्न को भूख से मर रहे भारतीयों की जगह संपन्न ब्रितानी सैनिकों के लिए यूरोपीय भंडारों में रखने का आदेश दिया था. थरूर ने ब्रिटिशर्स के भारतीय रेलवे में योगदान को भी उचित ढंग से नकार दिया और कहा कि रेलवे का निर्माण भारतीय लोगों की सेवा के लिए नहीं किया गया था. उसे हर तरफ़ से ब्रितानियों की मदद के लिए ही बनाया गया था. इससे भी बड़ी बात यह थी कि इसके ज़रिए वो भारतीय कच्चे माल को ब्रिटेन भेजने के लिए बंदरगाहों तक पहुंचाते थे. रेलगाड़ियों से लोगों की आवाजाही संयोगवश ही थी और रेल के निर्माण में यातायात के लिए लोगों की ज़रूरतों पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रिटिशर्स ने भारत को कभी भी एक वस्तु से ज्यादा कुछ नहीं समझा और उसका प्रत्येक तरह से शोषण ही किया, परन्तु खुद से भी प्रश्न पूछा जाना चाहिए कि आज़ादी के बाद हमारे अपने लोगों ने हमारे साथ क्या किया? देखा जाय तो थरूर की बहस का वीडियो एक ऐतिहासिक सन्दर्भ है, जो हमें अपने वर्तमान को आईने में देखने की जरूरत पैदा करता है. एक अपुष्ट आंकड़े के अनुसार, जितना धन अपने 200 साल के शासन काल में ब्रिटिशर्स अपने देश में ले गए, उससे सौ गुणा काला धन, स्विस बैंक में आज़ादी के बाद भारतीयों के जमा हैं. इस विषय पर कई बड़े आंदोलन हुए हैं तो एक बॉलीवुड मूवी ‘नॉक आउट’ भी बानी है, जो सन्दर्भों को मार्मिक ढंग से छेड़ती है. इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय इतिहास के पन्नों को पलटने से दर्द ही मिलेगा, लेकिन यदि उससे सीख भी हासिल की जाती है तो गुलामी का ज़ख्म काफी हद तक भर सकता है, अन्यथा…. ज़ख्म बढ़ता ही जायेगा! शशि थरूर के इस वक्तव्य को सुना जाना चाहिए, बल्कि जरूर ही सुना जाना चाहिए, क्योंकि उपरोक्त तथ्यों के अतिरिक्त भी उन्होंने जलियावाला नरसंहार, विश्वयुद्ध में भारतीयों का ब्रिटिशर्स द्वारा इस्तेमाल किये जाने को भी ठीक ढंग से उकेरा है. हालाँकि, इन तमाम तर्कों से परे, ब्रिटिशर्स ने भारत को जो सबसे बड़ा नुक्सान पहुँचाया, वह वर्णित आंकड़ों से कहीं ज्यादा ज़ख्म देने वाला रहा है, जिसका ज़िक्र करने से थरूर ने खुद को जानबूझकर बचा लिया होगा. शशि थरूर शायद, विवादों से बचने के लिए ही अंग्रेजों द्वारा ‘धार्मिक विद्वेष’ उत्पन्न करने वाली नीतियों की चर्चा से दूर हटे होंगे, जो बाद में भारत विभाजन और आज़ादी के बाद भी भारत-पाकिस्तान के दरमियाँ तमाम युद्धों की जड़ बना है. क्या यह सच नहीं है कि अपने शासन को कायम रखने के लिए अंग्रेजों ने कारतूसों में गाय और सूअर की चर्बी का इस्तेमाल किया और मंदिर के बाहर गोमांस फेंककर तो, मस्जिद के बाहर सूअर का मांस फेंककर धार्मिक विद्वेष को बढ़ाने का कार्य करते रहे. यही नहीं, जिन्ना जैसों को पोषित करने में और कश्मीर समस्या को उलझाने में तत्कालीन ब्रिटिशर्स की भूमिका दर्ज है. हालाँकि, अब इन ऐतिहासिक बातों से सीख ही ली जा सकती है, जो हमारे भविष्य को सुखद बनाने की दिशा में अहम साबित होगी. जहाँ तक शशि थरूर का प्रश्न है, तो इस मुद्दे पर वह निश्चित रूप से धन्यवाद के पात्र हैं. अपने भाषण में वह ‘कोहिनूर’ हीरे पर भी चुटकी लेने से नहीं चुके और कहा कम से कम ब्रिटेन भारत से ले जाए गए कोहिनूर हीरे को ही लौटा दे और अगले दौ सौ साल तक एक पौंड प्रतिवर्ष की दर से प्रतीकात्मक हर्जाना दे, इसी से भारतीय खुश हो जायेंगे.

– मिथिलेश, नई दिल्ली.

Shashi tharoor on Britishers and slave India, hindi analytical article

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh