Menu
blogid : 19936 postid : 867951

त्यौहार… वह भी इंडिया का !

Mithilesh's Pen
Mithilesh's Pen
  • 361 Posts
  • 113 Comments

एक बार फिर हम सबके प्रिय ‘बच्चा भाई’ परेशान हैं. वह परेशान हों भी क्यों नहीं! घर-परिवार से लेकर देश-दुनिया तक की समस्याओं पर उनकी चिंता और चिंतन चलता ही रहता है. उनकी बैठक के सामने से गुजरा तो मेरे ही इन्तेजार में बैठे मिले. भला उन्हें मेरे जैसा हामी भरने वाला दूसरा कहाँ मिलता. यूं तो मैं उनसे बचकर निकलने की पूरी कोशिश करता हूँ, लेकिन आज उनके चेहरे पर गंभीर उदासी छाई हुई थी. कदम बरबस ही उनकी बैठक की ओर मुड़ गए.IPL-cricket-diary
कहाँ थे इतने दिन यार! ठंडी आह भरते हुए बच्चा भाई ने शुरुआत की.
क्यों! कुछ बड़ी बात हो गयी क्या? सशंकित होते हुए मैंने पूछा.
बड़ी बात! डाका पड़ा है डाका!
कब हुआ यह सब, कुछ ज्यादा नुक्सान तो नहीं हुआ. कहते हुए मैं उनकी बैठक में तेजी से नजरें घुमाने लगा.
इधर-उधर नजरें मत घुमाओ, आँखें बंद करके देश की सोचो, तुम्हें दिखाई दे जायेगा- बच्चा भाई ने कहा.
ओहो! आपने तो मुझे डरा ही दिया था.
डरना तो हम सबको पड़ेगा ही, आखिर अपने पुराने त्योहारों को हटाकर ‘इण्डिया का नया त्यौहार’जो आ गया है.
‘इण्डिया का त्यौहार’! यह कौन सा त्यौहार है, और इसे किस महापुरुष की याद में मनाया जाता है?
वह महापुरुष ‘आईपीएल’ के प्रथम चेयरमैन महामानव ललित मोदी हैं. हालाँकि, उनको धक्के मारकर आईपीएल से निकाल दिया गया था, किन्तु उनकी याद में ‘इन्डिया का त्यौहार’ लगातार मनाया जा रहा है.
मेरे चेहरे पर मुस्कराहट तैर गयी.
तुम हंस रहे हो और यहाँ इण्डिया के त्यौहार के नाम पर क्या-क्या कर्मकांड हो रहे हैं, उसको तो समझो जरा.
हमारे देश के त्यौहार जैसे दीपावली में दीप जलाये जाते हैं, भगवान का पूजन किया जाता है, गरीबों को दान दिया जाता है और इस नए इंडियन त्यौहार में चीयर-लीडर्स नयनों को तृप्त करने का काम करती हैं, बंद परदे में देश की भोली-भाली जनता के विश्वास का सौदा करके मैच-फिक्सिंग की जाती है और स्पॉन्सरशिप के नाम पर पूंजीवाद का नंगा नाच किया जाता है.
अब बच्चा भाई! आप पुराने विचारों के साथ आधुनिकता का तालमेल भी तो कीजिये, मैंने हस्तक्षेप किया.
आधुनिकता का तालमेल! कर तो रहे हैं आईपीएल के नए चेयरमैन, वह क्या नाम है उनका कोई ‘शुक्ला-वुक्ला’. कांग्रेस की सरकार थी, तब भी उन जैसों की पौ-बारह थी और भाजपा की सरकार है तब भी उनकी बल्ले-बल्ले है. आखिर, वह कौन सा सूत्र है जो इन जैसे “सत्ता के खिलाड़ियों ” के हाथ लग गया है और उनको प्रत्येक परिस्थिति में लाभ ही लाभ पहुंचाता है.
sports-cricket-spotfixing-Dhoni-Rainaबच्चा भाई की इस चुटकी पर मैं हँसे बिना नहीं रह सका.
आगे बढ़ते हुए बच्चा भाई बोले, इस ‘इंडिया के त्यौहार’ की महिमा अनंत है. इस त्यौहार में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना का विशेष ख़याल भी रखा गया है. आखिर, संपन्न देशों के खिलाडियों को भी भारतीय जनता की कमाई में मोटा हिस्सेदार जो बनाया गया है. यह अलग बात है कि देश में बेमौसम बरसात से सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन दिए तले अँधेरा तो होता ही है.
लेकिन, बच्चा भाई इस आईपीएल से देश के युवा खिलाडियों का कितना कल्याण होता है, यह भी तो सोचिये!
हाँ! यह बात तो है, देश के युवा खिलाड़ियों का कल्याण तो होता ही है और युवा खिलाड़ियों का ही क्यों दुबई में बैठे माफियाओं, सट्टेबाजों, दलालों, पूंजीपतियों, विज्ञापन-कंपनियों सहित उन सबका कल्याण होता है जो जनता को लूटने की तरकीबें बनाने में माहिर हैं.
लेकिन बच्चा भाई देश का नाम ऊँचा तो बढ़ ही रहा है, मैंने खिसियाते हुए कहा.
हाँ! देश का नाम इस आईपीएल ने ही तो ऊँचा उठाया है. क्रिकेट तो इस देश में पहले से ही भगवान था, लेकिन आईपीएल में हो रही पैसों की बरसात ने “क्रिकेट डिप्लोमेसी” की शुरुआत भी कर दी है. अब राजनीतिक नेता इस खेल में और ज्यादा रुचि ले रहे हैं, और जब राजनेता किसी ‘खास’ में रुचि लेने लगें तो वह भला ‘इंडिया का त्यौहार’ क्यों नहीं बन जायेगा. समस्या यह है कि भारत के जितने भी त्यौहार हैं, उनमें से किसी भी लक्षण के दर्शन इस ‘इंडिया के त्यौहार’ में दिखते नहीं हैं. हाँ! यह आधुनिक त्यौहारों जैसे ‘रेव-पार्टी’, ‘डांस-क्लब’, ‘स्मैक-क्लब’ इत्यादि के नजदीक जरूर है.
‘इण्डिया का त्यौहार’, ‘इण्डिया का त्यौहार’ बुदबुदाते हुए मैं बच्चा भाई की बैठक से बाहर निकल आया. बाहर आते हुए अपने पारम्परिक त्यौहारों और इस नए ‘इंडिया के त्यौहार’ के बीच कुछ समानता खोजने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आज के मार्केटिंग गुरुओं की परिकल्पना मुझे समझ नहीं आई. शायद बच्चा भाई इसको समझ रहे थे, इसलिए तो ….. !!!
– मिथिलेश ‘अनभिज्ञ’

cricket, tyohar, ipl, indian premier league, khel, sports, youngsters, custom, advertisement, mithilesh2020, lalit modi, chairman, bcci, icc, fixing, sattebaji, smack, rave party, dance bar, cheer leaders

India ka Tyohar IPL in Hindi by Mithilesh.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh