Menu
blogid : 19936 postid : 851929

स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी – Health Minister dismissal, Short Story by Mithilesh!

Mithilesh's Pen
Mithilesh's Pen
  • 361 Posts
  • 113 Comments

देश में नयी सरकार का गठन हो चूका था. अलग अलग मंत्रालयों के लिए उस विषय से सम्बंधित योग्य व्यक्तियों की चर्चा थी. यह पहली बार था, जब देश को आज़ाद होने के 65 साल बाद देशवासियों को वास्तविक लोकतान्त्रिक सरकार मिली थी. भारत के लोगों को सर्वाधिक ख़ुशी तब हुई, जब देश के जाने माने डॉक्टर और ईमानदार राजनेता की छवि रखने वाले डॉ.शिरीष को देश के स्वास्थ्य-मंत्री की शपथ दिलाई गयी. भारत में वैसे More-books-click-hereभी स्वास्थ्य की समस्याएं सबसे बड़ी समस्याएं मानी जाती हैं. एक छोटा सा बुखार, कब मियादी बुखार बन जाए और इलाज न हो पाने से कब वह दिमागी बुखार बन कर लाइलाज स्थिति में पहुँच जाता है, यह सम्पूर्ण भारत का बहुत आम दृश्य है. गरीब, मध्यम-वर्ग की उस वक्त सारी दुनिया वीरान हो जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसके परिवार में किसी को कैंसर, टीवी, हृदय- रोग जैसी गंभीर बिमारी लगी है. उस परिवार की तो ज़मीन, जायदाद सहित सर्वस्व स्वाहा हो जाता है. महँगी दवाओं, नकली दवाओं, मानव-अंगों का व्यापार जैसे तमाम व्याप्त मुद्दों पर देशहित में स्पष्ट राय रखने वाले डॉ.शिरीष आम जनमानस में काफी लोकप्रिय थे. शपथ- ग्रहण के बाद नकली दवा कारोबारियों पर मंत्रीजी का दबाव बढ़ना शुरू हो गया, साथ ही दवा कारोबार की स्याह और अंजानी दुनिया उनके खिलाफ लामबंद होनी शुरू हो गयी. यही नहीं, देश भर के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, जिन्हें जनता भगवान मानती है, अपने निजी क्लीनिकों की खातिर वह भी मंत्री जी के खिलाफ लामबंद हो गए. जनता इस टकराव का परिणाम भुगतने लगी और मंत्रिमंडल में डॉ.शिरीष की लोकप्रियता से जलने वाले राजनेता इसी अवसर की फिराक में बैठे थे. आनन- फानन में हड़तालों और बैठकों का दौर चला, प्रधानमंत्री जी के कान भरे गए और अगले दिन अख़बारों की सुर्खियां थीं- डॉ.शिरीष स्वास्थ्य मंत्रालय से बर्खास्त किये गए! देश भर के दवा कारोबारी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर जनता की सेवा में तन मन से जुट गए … धन तो देश की गरीब जनता के पास ज़मीनों में गड़ा ही था!

– मिथिलेश ‘अनभिज्ञ’

Health Minister dismissal, Short Story by Mithilesh in Hindi

Keyword:  विदाई, बरख़ास्तगी, उपेक्षा करना, पदच्युति, बरख़ास्तगी, बिदाई,  पदच्युति,  प्रत्यादेश, बर्खास्तगी,  dismissal, sack, Dismissal, Severance, walking, papers, SACK, discharge hindi article, counsellor, minister,  undersecretary, adviser, frontbencher,  amanuensis, Scribe,  allegory, fairytale,Story, anecdote , yarn , tale , story , spell , romance , recital , novel , narrative , narration , myth , fable , conte , apologue , novelette in hindi, स्वस्थ्य, आरोग्य,  आरोग्यता,  तंदुरुस्ती,  तबियत,  सेहत,  स्वास्थ्य,  मिज़ाज, की कहानी, छोटी कहानी

Health_Issues_in_India

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh